Tea Stall Business : जैसा की आप सब जानते है की शुभ की चुस्की चाय के साथ ही शुरू होती है और चाय भारत में हर वर्ग और उम्र के लोगो की पहली पसंद होती है। भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशो में भी चाय की डिमांड सबसे ज्यादा है और इसका बिज़नेस रोजाना कमाई देता है। अगर आप भी अपना खुद का कोई छोटा बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है जो आपको डेली की कमाई देकर जाए तो आज हम आपके लिए टी स्टाल बिज़नेस ( Tea Stall Business ) लेकर आए है। इस बिज़नेस की सभी जगह सबसे ज्यादा डिमांड है।
अगर आप भी कोई ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जो कम लागत में शुरू हो जाए और आपको रोजाना कमाई देकर जाए तो आज हम आपके लिए एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस लेकर आए है जिसे आप आसानी से किसी भी जगह पर शुरू कर सकते है।
हम बात कर रहे टी स्टाल बिज़नेस ( Tea Stall Business ) की जिसे आप किसी भी लोकेशन पर शुरू करोगे वो आपको तगड़ी कमाई देकर ही जाएगा। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कोई योजना नहीं बनानी होगी आप बहुत ही कम समय में इस बिज़नेस को शुरू कर रोजाना प्रॉफिट कमा सकते है।
Table of Contents
Tea Stall Business को शुरू करने के फायदे
अगर आप भी टी स्टाल बिज़नेस ( Tea Stall Business ) को शुरू करते है तो आपको इससे कई फायदे होंगे। जैसे आपको रोजाना ये बिज़नेस कमाई देकर जाएगा। आप अपने बजट के हिसाब से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। चाय की दुकान किसी भी लोकेशन कर ओपन करो आपको ये बंपर कमाई देकर ही जाएगी।
ऐसे ही इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू करने के कई फायदे है। चाय एक ऐसी उत्पाद है जिसे हर व्यक्ति रोज पीना पसंद करता है और इसकी डिमांड कभी मार्केट में कम नहीं होती है। टी स्टाल की बड़ी-बड़ी फ्रैंचाइज़ी खोल कर आप इससे काफी तगड़ा पैसा कमा सकते है।
कैसे शुरू करे चाय की दुकान का बिज़नेस
अगर आप भी डेली कमाई करने वाला कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपके लिए टी स्टाल बिसनेस ( Tea Stall Business ) सब्सेबेस्ट ऑप्शन होगा। इस बिज़नेस को आप आबादी वाले क्षेत्र में शुरू कर के रोजाना बंपर कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होगी। यदि आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते है तो आप इसे ठेला लगा कर भी शुरू कर सकते है, या आपका बजट अच्छा है तो आप किसी भी चाय की फ्रैंचाइज़ी लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
चाय की दुकान खोलने का बिज़नेस ( Business ) अगर आप शुरू कर रहे है तो आपको इसके लिए एक किराए की या स्वयं की दुकान लेना होगी और चाय बनाने के लिए कुछ सामान जैसे गैस स्टोव, बर्तन इन सभी सामग्री की जरूरत पड़ेगी। आप ग्राहकों की जीतन स्वाद वाली चाय पिलाओगे आपकी दुकान पर उतनी भीड़ उमड़ेगी। जिससे आपका बिज़नेस काफी तेजी से आगे बढ़ेगा।
चाय बनाने के लिए इन सामान की पड़ेगी जरूरत
चाय बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी जिसे आप बाजार से थोक में भी खरीद सकते है या ऑनलाइन भी खरीद सकते है। निचे आपको सभी सामग्री की लिस्ट मिल जाएगी।
- चायपत्ती
- दूध
- चीनी
- अदरक
- इलायची
- स्टील के बर्तन (पतीला, छन्नी, चमचा आदि)
- गैस सिलेंडर
- गैस चूल्हा
- कप या गिलास (डिस्पोजेबल या कुल्हड़)
- ठेला या स्टॉल
- स्टूल या बेंच
Tea Stall Business में लगने वाली लागत
आपको बता दे की टी स्टाल बिज़नेस ( Tea Stall Business ) को शुरू करना बहुत ही आसान है और आप इसे बहुत ही कम पैसो के साथ शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने में लगने वाली लागत आपके ऊपर निर्भर करेगी की आप इस बिज़नेस को किस स्तर पर शुरू कर रहे है।
अगर आप इस बिज़नेस ( Business ) को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको इसमें कम से कम 35,000 से 40,000 रुपये की लागत लगेगी। यदि आप चाय की कोई फ्रैंचाइज़ी लेते है तो आपको इसके लिए 2 से 4 लाख रुपये की लागत लगेगी लेकिन वो आपको फिर बंपर कमाई भी करवा कर देगी।
चाय के बिज़नेस से होने वाली कमाई
टी स्टाल बिज़नेस ( Tea Stall Business ) एक सदाबहार बिज़नेस है जिसकी मांग कभी खत्म नहीं होने वाली है। इस बिज़नेस से कमाई की बात करे तो ये एक ऐसा बुसिनेस है जिससे आप रोजाना तगड़ी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस में आपका प्रॉफिट आपकी लोकेशन के हिसाब से होगा यदि आप इस बिज़नेस ( Business ) को कोई भीड़ भाड़ वाली जगह में शुरू करते है तो आप इसी रोजाना 2 से 3 हजार रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है।
निष्कर्ष
जैसा की आप सब जानते है की चाय हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका सेवन हर कोई रोजाना करता है। चाय का बिज़नेस भारत में सबसे लोक्रपिय है और इसकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है। अगर आप भी Tea Stall Business को शुरू करते है तो आप इससे बहुत अधिक कमाई कर सकते है। ये बिज़नेस कम लागत में आसानी के साथ शुरू हो जाता है। आज हमने इस लेख में इस बिज़नेस की सभी जानकरी बता दी है ताकि आप इसे पढ़ कर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है।
Tea Stall Business की डिमांड भारत में इतनी क्यों है?
आपको बता दे की भारत में चाय के दीवाने सभी लोग है इसलिए चाय की दुकान का बिज़नेस सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस बिज़नेस को शुरू कर आप कभ घाटे में नहीं रह सकते है।
Tea Stall Business में लगने वाली लागत कितनी होगी?
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ही कम खर्च आता है क्यूंकि ये कम लागत में शुरू होने वाला बिज़नेस आइडिया है। इसमें आपको सिर्फ 35-40 हजार रुपये की लागत लगती है।
क्या ये बिज़नेस होगा मुनाफे वाला?
हां जरूर Tea Stall Business शुरू करना काफी मुनाफेदार है क्यूंकि चाय पीना हर कोई व्यक्ति रोजाना पसंद करता है इसलिए इस बिज़नेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते है।