Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Rainy Season Business Idea : बरसात के मौसम में ये बिज़नेस लगा देगा आपकी जिंदगी में चार चाँद, शुरू करे कम लागत के साथ

By Ashish

Published On:

Follow Us
Rainy Season Business Idea

Rainy Season Business Idea : दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की बरसात के दिन शुरू हो गए है और थोड़ी-थोड़ी बारिश होना भी शुरू हो गई है। बरसात का मौसम हर किसी को सबसे ज्यादा अच्छा लगता है क्यूंकि बारिश के मौसम में हरियाली देखने को मिलती है जो काफी नेचुरल होती है। बरसात का मौसम आते ही कई ऐसे उत्पाद है जिनकी मांग काफी बढ़ जाती है। उन उत्पाद के साथ बिज़नेस ( Business ) शुरू करना बहुत ही लाभकारी होता है। क्यूंकि वो बिज़नेस आपको बारिश के मौसम में काफी तेजी से फलते-फूलते है।

अगर आप भी कोई ऐसे बिज़नेस ( Business ) की तलाश कर रहे है जो बारिश के मौसम में काफी तेजी से चले और उसकी मांग काफी रहे तो आज हम आपके लिए बरसात के मौसम में शुरू होने वाला एक खास बिज़नेस आइडिया को लेकर आए है।

इस बिज़नेस ( Rainy Season Business Idea ) की बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है और इसे शुरू ही आसान है। आज हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है उसका नाम छाता और रनकोट का बिज़नेस है। वैसे तो इस उत्पाद की मांग पुरे बारह महीने रहती है लेकिन जैसे ही बारिश का मौसम शुरू होता है तो इसकी मांग दुगनी हो जाती है।

क्यों है इस बिज़नेस की इतनी मांग

बरसात का मौसम शुरू होते है लोगो को छाते और रेनकोट की जरूरत ज्यादा होती है जिससे वो बारिश में भीगने से बच सके। वैसे तो रेनकोट और छाते के बिज़नेस ( Raincoat & Umbrella Business ) की मांग पुरे साल भर रहती है क्यूंकि भारत एक गर्म देश है जहाँ के लोग गर्मी में भी धुप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करते है।

यदि आप इस बिज़नेस ( Business ) को बरसात के मौसम में शुरू करते है तो आपको ये काफी मुनाफा देकर जाएगा। आप इस बिज़नेस को थोक के साथ भी शुरू कर सकते है और छोटे लेवल पर दुकान-दुकान जा कर अपने उत्पाद को बेच सकते है या इसकी दुकान आप खुद भी लगा सकते है।

Rainy Season Business Idea

बरसात का मौसम आते ही रेनकोट, छाते, बरसाती, वाटरप्रूफ स्कूल बैग और रबर के जूतों की मांग काफी बढ़ जाती है। ऐसे में आप इन उत्पाद का बिज़नेस ( Rainy Season Business Idea ) बरसात में शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है। ये बिज़नेस सिर्फ 10,000 रुपये में भी छोटे लेवल पर शुरू किया जा सकता है और आप पर भी निर्भर करता है की आप इस बिज़नेस को किस लेवल पर कितनी लागत के साथ शुरू करना चाहते है।

खुद के हाथो से बनाए इन उत्पाद को

अगर आप भी बरसात के मौसम में कोई यूनिक बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप छाते और रेनकोट का बिज़नेस ( Raincoat & Umbrella Business ) शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को आप बहुत ही आसान तरीके से शुरू कर सकते है। आप चाहे तो बाजार से थोक में छाते और रेनकोट खरीद कर इसकी दुकान लगा सकते है या घर-घर जा कर बेच सकते है।

इसके अलावा आप खुद अपने हाथो से रेनकोट और छाते बना कर मार्केट में अपने रेट के हिसाब से बेच सकते है जिसमे आपको दुगना प्रॉफिट होगा। यदि आप अपने हाथो से रेनकोट और छाते बनाते है तो आपको इसके लिए कुछ रॉ मटेरियल लगता है जिसे आप बाजार से आसानी से खरीद सकते है और अपने हाथो से रेनकोट और छाते बना सकते है।

Rainy Season Business Idea के लिए रॉ मैटेरियल कहां से खरीदें

अगर आप भी रेनकोट और छाते का बिज़नेस ( Raincoat & Umbrella Business ) शुरू करना चाहते है तो ये आपके लिए काफी मुनाफे वाला बिज़नेस होगा। इन उत्पाद को अगर आप घर पर ही बनाते है तो इसके लिए आपको रॉ मटेरियल की आवश्यकता होगी। इसका रॉ मटेरियल आप बड़े शहर में होलसेल मार्केट से कम कीमत में खरीद सकते है। यहां से आप छाते या रेनकोट बनाने के लिए सामग्री भी खरीद सकते हैं। आप इन्हें घर पर भी बनाकर बेच सकते हैं।

कहाँ बेच सकते अपने प्रोडक्ट को

किसी भी बिज़नेस ( Business ) को शुरू करना तो आसान होता है, लेकिन उसमे सक्सेस होना बहुत ही मुश्किल का काम है। हर कोई व्यक्ति बिज़नेस शुरू करने के बाद यह सोचता है की उसका बिज़नेस ज्यादा से ज्यादा चले और उसे अच्छी कमाई देकर जाए। लेकिन बिज़नेस में सफल होने के लिए उसकी मार्केटिंग करना बहुत ही जरुरी है।

जब तक आप अपने बिज़नेस ( Business idea ) की मार्केटिंग नहीं करोगे उसके चलने के चांस उतने ही काम होंगे। ऐसे ही बरसात के मौसम में रेनकोट और छाते का बिज़नेस तो आप शुरू कर सकते है लेकिन अपने प्रोडक्ट को बेचना कहाँ है उसकी जानकारी भी आपको जरुरी है।

आप अपने बिज़नेस ( Raincoat & Umbrella Business ) को ऐसी जगह शुरू करे जहाँ इसकी डिमांड ज्यादा हो और आप लोगो को थोड़ा कम रेट में अपने प्रोडक्ट को सेल करे ताकि लोग आपकी दुकान से ही रेनकोट और छाते ख़रीदे। आपको ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी के रेनकोट और छाते बेचना होगा। आप चाहे तो अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन अमेज़न और फ्लिपकार्ट के जरिए भी बेच सकते है। इसके लिए आपको इन दोनों वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेच सकते है।

रेनकोट और छाते के बिज़नेस में लगने वाली लागत और मुनाफा

बरसात का मौसम आते ही आपने देखा होगा की कई लोग रेनकोट और छाते का बिज़नेस ( Raincoat & Umbrella Business ) शुरू कर देते है। ये एक पार्ट टाइम बिज़नेस है जिसे आप सीजन के हिसाब से भी शुरू कर सकते है। अगर हम बात करे इस बिज़नेस में लगने वाली लागत के बारे में तो आपको इसमें सिर्फ 20 से 25 हजार रुपये की लागत लगेगी।

यदि आप इसे बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है तो फिर आपकी लागत आपके ऊपर निर्भर करेगी की आप कितनी लागत लगा सकते है। अब बात करे इसमें होने वाले मुनाफे की तो इसमें सीधा दुगना प्रॉफिट है। आप 25 हजार से बिज़नेस शुरू करोगे तो आप 50 हजार तक की कमाई कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के टाइम में अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना बहुत ही फायदेमंद है। आपको बिज़नेस शुरू करने के कई ऑप्शन मिल जाते है जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते है। आज हमने बरसात के मौसम में शुरू होने वाला एक शानदार बिज़नेस ( Rainy Season Business Idea ) के बारे में बताया है जिसकी मांग बारिश के आते ही काफी बढ़ जाती है। आप इस लेख को पढ़ कर इसे आसानी से कम लागत में शुरू कर सकते है। इस लेख को आप भी पढ़े और अपने दोस्तों को भी शेयर करे ताकि वो भी अपना खुद का ये बिज़नेस शुरू कर सकते है।

FAQ

क्या बारिश में रेनकोट और छाते का बिज़नेस शुरू करना होगा फायदेमंद?

जी हां दोस्तों बरसात के मौसम में रेनकोट और छाते का बिज़नेस शुरू करना बहुत ही फायदेमंद और लाभकारी है। क्यूंकि इसकी जरूरत बरसात के मौसम में काफी रहती है इसलिए ये बिज़नेस शुरू करना बहुत ही फायदेमंद होगा।

Raincoat & Umbrella Business में लगने वाली लागत कितनी होगी?

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ही कम खर्च आता है क्यूंकि ये कम लागत में शुरू होने वाला बिज़नेस आइडिया है। इसमें आपको सिर्फ 20 से 25 हजार रुपये की लागत लगती है।

क्या ये बिज़नेस होगा मुनाफे वाला?

हां जरूर रेनकोट और छाते का बिज़नेस शुरू करना काफी मुनाफेदार है क्यूंकि इसकी की बढ़ती मांग के हिसाब से आप इस बिज़नेस से काफी मोटी कमाई कर सकते है।

Leave a Comment