Pickle Making Business : दोस्तों आपने बचपन में अपनी दादी के हाथ का स्वादिष्ट अचार तो बहुत खाया होगा और आज भी हर घर में बुजुर्ग लोग अचार बनाते है। आजकल लोग बहार से भी अचार ले आते है लेकिन जो घर में बना हुए अचार के स्वाद की बात है वो किसी बहार के अचार में नहीं है। इसलिए लोग आज भी अपने घर में बने अचार का इस्तेमाल करते है। अचार की डिमांड पुरे भारत में सबसे ज्यादा है और ये एक बिज़नेस ( Business ) में बदल गया है।
कई लोग घर में अचार बना कर उसे पैक कर के मार्केट में बेच रहे है और ये एक बेहतरीन बिज़नेस ( Business ) भी बन गया है। जिसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होने वाली है। एक बात तो सही है की घर में बना अचार, बहार के अचार से कई गुना स्वादिष्ट और अच्छा होता है। अगर आपके घर में भी कोई स्वादिष्ट अचार बनता है तो क्यों न आप इससे अपना खुद का बिज़नेस शुरू करे। ऐसे में आप लोगो को स्वादिष्ट अचार खिलाओगे और वो आपको आमदनी देंगे जिससे आपको आय बढ़ेगी।
अगर आप भी कोई यूनिक बिज़नेस करने की सोच रहे है जो कम लागत में शुरू हो जाए तो आपके लिए आज हम अचार बनाने का बिसनेस ( Pickle Making Business ) लेकर आए है जिसे आप घर बैठे आसानी से शुरू कर सकते है। आइए जानते है इस बिज़नेस आइडिया को कैसे शुरू किया जाए और इसमें कितना लागत लगती है इन सभी की जानकारी।
Table of Contents
Pickle Making Business कैसे शुरू करे
अगर आप भी अचार बनाने का बिज़नेस ( Pickle Making Business ) शुरू करने की सोच रहे है तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको भी इस बिज़नेस के बारे में सभी जानकारी विस्तार से मिल जाए। अचार बनाने के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर से ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
आपको बाजार से अचार बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री लानी होगी, और आपको एक खाली कमरे की जरूरत पड़ेगी जहाँ आप आराम से अचार बना सको। पहले आप अपने इस अचार को अपने मोहल्ले में लोगो को खिलाये। यदि उनको आपका अचार पसंद आया है तो आप और ज्यादा अचार बनाए और-धीरे धीरे मार्केट में अपने अचार के बारे में लोगो को बताए। ऐसा करने से आपके बिज़नेस ( Business ) के बारे में सभी लोगो को पता चलेगा और आपका बिज़नेस जल्द ही सफल होगा।
अचार बनाने के बिज़नेस को शुरू करने से जुडी बाते
अचार बनाने का बिज़नेस ( Pickle Making Business ) भारत में एक डिमांड वाला बिज़नेस है जिसकी मांग कभी नहीं खत्म होने वाली है। वैसे तो आप इस बिज़नेस को घर से शुरू कर सकते है लेकिन जब आप बहार बेचने जाते है तो आपको एक दुकान चाहिए या आप ठेले पर भी अपने अचार को बेच सकते है।
ये बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) सिर्फ 10,000 रुपये की लागत में शुरू हो जाता है। लोगो को आप जितना स्वादिष्ट अचार बेचोगे आपकी इनकम उतनी ही अधिक बढ़ेगी। अचार के बिज़नेस से होने वाली कमाई आपके प्रोडक्ट की पैकिंग, क्वालिटी और एरिये पर निर्भर करेगी। आपको इस बिज़नेस को ऐसी जगह सेट करना है जहाँ इसकी डिमांड काफी रहे। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी से संपर्क करना होगा।
घर पर अचार बनाने की रेसिपी : Pickle Making Business
अगर आप होम मेड अचार बना कर इस बिज़नेस ( Pickle Making Business ) को शुरू करना चाहते है तो ये आपके लिए और भी फायदेमंद होगा। क्यूंकि घर के बने हुए अचार की बात ही अलग है और इसे खाना हर कोई पसंद करता है। आप कई प्रकार के अचार बना सकते है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की लोगो के बीच किस प्रकार के अचार की ज्यादा डिमांड है। अचार बनाने की रेसिपी बहुत ही सरल है, आइए जानते है।
आम का अचार बनाने के लिए लगेगी इन सामग्री की जरूरत
अगर आप बिज़नेस ( Business ) शुरू करने के लिए अचार बनाते है तो आपको ये सभी सामग्री ज्यादा लगेगी।
- 2 ½ kg आम, टुकड़ों में कटा हुआ
- 100 ग्राम मेथी दाना
- 50 ग्राम लाल मिर्च पाउडर (मोटी कूटी हुई)
- 60 ग्राम कलौंजी
- 100 ग्राम सौंफ
- 2 टेबल स्पून काली मिर्च के दाने
- 50 ग्राम हल्दी पाउडर
- 300 ग्राम नमक
- 1 1/2 लीटर सरसों का तेल
अब बात करते हैं इंवेस्टमेंट टिप्स की : Business Idea Tips
अचार बनाने का बिज़नेस ( Pickle Making Business ) एक ऐसा कारोबार है जिसे आप बिना भाग दौड़ के घर से शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 10 से 15 हजार रुपये की लागत लगेगी। इस लागत से आप दुगनी कमाई कर सकते है। जैसे-जैसे आपका बिज़नेस आगे बढ़ेगा आपकी लागत भी बढ़ते जाएगी और इससे कमाई भी और दुगनी होती जाएगी।
Pickle Making Business से होने वाला मुनाफा
अब बात आती अचार बनाने के बिज़नेस ( Pickle Making Business ) से होने वाले मुनाफे की तो इसकी 100% गारंटी है की ये बिज़नेस आपको काफी शानदार मुनाफा देकर जाएगा। क्यूंकि अचार एक ऐसा स्वादिष्ट व्यंजन है जिसके बिना खाना अधूरा है और हर कोई व्यक्ति रोजाना खाना खाते टाइम अचार जरूर खाता है। अगर आप घर का बना हुआ अचार बहार बेचते है और लोगो को आपके अचार का स्वाद बहुत पसंद आता है तो आप इस बिज़नेस से दुगनी कमाई कर सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों आप सब को बता दे की Pickle Making Business एक बेहतरीन बिज़नेस आइडिया है जिसकी मांग कभी खत्म नहीं होने वाली है। ऐसे में अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप इससे बहुत तगड़ी कमाई कर के निकल सकते है। ये बिज़नेस कम लागत में शुरू होने वाला प्रॉफिटेबल बिज़नेस है। हम ने इस लेख में अचार बनाने के बिज़नेस को शुरू करने की पूरी जानकारी दे दी है जिससे आप भी इस बिज़नेस को घर बैठे आसानी से शुरू कर सकते है।
FAQ
क्या अचार बनाने का बिज़नेस शुरू करना होगा फायदेमंद?
जी हां दोस्तों आज के टाइम में अचार बनाने का बिज़नेस शुरू करना बहुत ही फायदेमंद और लाभकारी है। क्यूंकि अचार खाना सभी को पसंद है चाहे वो बच्चा हो या बुजुर्ग सभी लोग अचार खाना पसंद करते है।
Pickle Making Business में लगने वाली लागत कितनी होगी?
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ही कम खर्च आता है क्यूंकि ये कम लागत में शुरू होने वाला बिज़नेस आइडिया है। इसमें आपको सिर्फ 10 से 15 हजार रुपये की लागत लगती है।
क्या ये बिज़नेस होगा मुनाफे वाला?
हां जरूर अचार बनाने का बिज़नेस शुरू करना काफी मुनाफेदार है क्यूंकि अचार की बढ़ती मांग के हिसाब से आप लोगो को घर का अचार बेचोगे तो आप इससे काफी मुनाफा कमा सकते है।