Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Pani Puri Business : कम खर्चे में शुरू करे लाखो की कमाई देने वाला बिज़नेस, बहुत तेजी से बढ़ रही इसकी मांग

By Ashish

Published On:

Follow Us
Pani Puri Business

Pani Puri Business : आजकल हर कोई व्यक्ति खाने का चटोरा है और हर किसी की जीभ कुछ न कुछ चटपटा खाने के लिए चटपटाती है। आपने देखा होगा की पानी पूरी भारत का एक चटपटा व्यंजन है जिसे खाना हर कोई पसंद करता है। इसका बिज़नेस हर गली-मोहल्ले में देखने को मिल जाता है। सिटी में तो इसका बिज़नेस ( Business ) काफी ट्रेंड पर रहता है और लोग बहुत अच्छी कमाई कर रहे है। यह भारत का सबसे खास और बड़ा व्यापर है जिसे हम हर जगह देखते है। देश के अलग-अलग क्षेत्रों में इसे अलग-अलग नाम से भी जानते है, जैसे गोलगप्पे, फुलकी, पानी पूरी, पानी पताशे, फुचका आदि के नाम से जानते है। 

आज के टाइम में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसे पानी पूरी खाना पसंद नहीं है और इसका नाम सुनते है लोगो के मुँह में पानी आ जाता है। पानी पूरी खाना सबसे ज्यादा लड़कियों को पसंद है और वो बड़े ही शोक से इसे खाती है। जब भी कोई लड़की बाहर निकलती है तो उसकी पहली पसंद पानी पूरी खाना होता है। अगर आप भी अपना कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते है जो कम निवेश के साथ शुरू हो जाए और आपको रोजाना कमाई देकर जाए तो आपके लिए पानी पूरी का बिज़नेस ( Pani Puri Business ) सबसे बेस्ट होगा। 

पानी पूरी बिज़नेस ( Pani Puri Business ) एक ट्रेडिशनल बिज़नेस है जिसे हर कोई आसानी से शुरू कर सकता है और बहुत पैसा कमा सकता है। इस बिज़नेस को आप कई तरीके से शुरू कर सकते है। अगर आप इस बिज़नेस को स्टाल लगा कर नहीं शुरू करना चाहते है तो आप इसे होलसेल के साथ भी शुरू कर सकते है इसमें भी आपकी काफी तगड़ी कमाई होगी। आइए जानते है इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से। 

Pani Puri Business कैसे शुरू

अगर आप भी पानी पूरी बिज़नेस ( Pani Puri Business ) को शुरू कर रहे है तो आपको बता दे की इस बिज़नेस को आप अपने लेवल पर शुरू कर सकते है। आप अपनी लागत के हिसाब से भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी लोकेशन का चयन करना होगा जहाँ स्टूडेंट आते-जाते रहते है। 

इसके अलावा आपको दुकान या कोई ठेला लेना होगा जहाँ आप इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू कर सकते है। आप लोगो को नए तरीके और साफ़-सफाई के साथ पानी पूरी खिलाए ताकि लोगो को आपका तरीका ज्यादा पसंद आए जिससे लोग आपकी दुकान पर बड़ी दूर-दूर से पानी पूरी खाने आए। 

Pani Puri Business में लगने वाली जरुरी चीज

पानी पूरी बिज़नेस ( Pani Puri Business ) को शुरू करना बहुत ही आसान है। आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज्यादा मेहनत की जरुरत नहीं है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीन और रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी। 

आप चाहे तो अपने घर पर भी पानी पूरी बना कर बाजार में बेच सकते है या मार्केट से फुलकी ला कर और पानी घर बना आकर भी बेच सकते है ये आप पर निर्भर करेगा आप इस बिज़नेस को कैसे शुरू करना चाहते है। पानी पूरी बनाने के लिए दो मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे एक मशीन मेदा मिक्स कर के पुरिया बनाने का काम करती है और दूसरी मशीन मिक्सर के रूप में काम करती है जिससे पानी पूरी बनाना आसान हो जाता है।

पानी पूरी बनाने के लिए कच्चा माल कहाँ से ख़रीदे

अगर आप भी पानी पूरी का बिज़नेस ( Pani Puri Business ) शुरू करना चाहते है तो इसके लिए सबसे जरुरी पानी पूरी के लिए कच्चा माल खरीदना। आप इसका कच्चा माल अपने नजदीकी बाजार से खरीद सकते है या आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है।

फुलकी बनाने के लिए सामग्री

  • मेदे का आटा
  • सूजी

गोलगप्पे का पानी बनाने के लिए सामग्री

  • हरा धनियां – आधा कप पत्तियां
  • पोदीना – आधा कप पत्तियां
  • इमली या अमचूर पाउडर – 2 छोटे चम्मच(या 2 नीबू का रस)
  • हरी मिर्च -2
  • अदरक – 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  • भुना जीरा -1 – 2 छोटे चम्मच
  • काली मिर्च – 1/4 छोटी चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार (एक छोटी चम्मच)
  • काला नमक – आधा छोटी चम्मच

पानी पूरी कहाँ बेचे

पानी पूरी बिज़नेस ( Pani Puri Business ) को आप शुरू तो कर लेते है लेकिन आपको यह बिज़नेस कहाँ शुरू करना चाहिए तो आपको बता दे की आप किसी ऐसी लोकेशन पर इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू करे जहाँ भीड़-भाड़ वाली जगह है। या आप फुलकी को पैकिंग कर मार्केट में पानी पूरी की दुकान पर होलसेल में भी बेच सकते है जिससे आपको और ज्यादा मुनाफा होगा।

Pani Puri Business में लागत और कमाई

अगर आप भी पानी पूरी बिज़नेस ( Pani Puri Business ) को शुरू करते है तो इसमें लगने वाली लागत की बात करे तो वो आपके ऊपर निर्भर करेगी आप इसे किस लेवल पर शुरू कर रहे है। यदि आप पानी पूरी का बिज़नेस छोटे लेवल पर शुरू करते है तो आपको इसमें 50,000 रुपये तक की लागत लगेगी और यदि आप इसकी मशीन लाते है तो आपको इसमें 80 हजार रुपये की लागत लगेगी। लेकिन मशीन एक बार आ गई तो आपको फिर हर महीने कम लागत लगेगी।

इस बिज़नेस ( Business ) से कमाई की बात करे तो ये बिज़नेस रोजाना कमाई देने वाला बिज़नेस है। यदि आप इस बिज़नेस को एक अच्छी भीड़-भाड़ वाली लोकेशन पर शुरू करते है तो आप इससे रोजाना 5000 रुपये की कमाई कर सकते है यानि आप महीने में लाखो के मालिक सिर्फ पानी पूरी बेच कर बन सकते है।

निष्कर्ष

Pani Puri Business एक ट्रेंडिंग बिज़नेस है जिसकी मांग कभी बाजार में कम नहीं होने वाली है। क्यूंकि पानी पूरी भारत का एक स्पेशल चटपटा व्यंजन है जिसे खाना हर कोई पसंद करता है। आपको इसका बिज़नेस हर गली मोहल्ले में देखने को मिलता है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की इस बिज़नेस की मांग कितनी है। कई लोग इस बिज़नेस को शुरू कर लाखो की कमाई कर रहे है। क्यों न आप भी इस बिज़नेस को कम लागत के साथ शुरू कर के अच्छी कमाई करे।

FAQ

क्या Pani Puri Business कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है?

जी हां इस बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति आसानी से शुरू कर सकता है।

पानी पूरी बनाने की विधि क्या है?

इसकी विधि बहुत ही आसान है और आप इसे आसानी से बना सकते है।

Pani Puri Business को शुरू करने के लिए कितना खर्च करना होगा?

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 35,000 रुपये तक का खर्च आएगा।

इस बिज़नेस से हम हर महीने कितना कमा सकते हैं?

Pani Puri Business से आप हर महीने लाखो रुपये की कमाई कर सकते है।

Leave a Comment