Onion Farming Business : देश महंगाई इतनी बढ़ गई है की हर किसी के खर्चे भी डबल हो गए है और नौकरी से घर चलना और अपने खर्चे को मेंटेन करना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। इसी कारण से कई लोग नौकरी को छोड़ कर अपना खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू करना ज्यादा सही समझते है। अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना या किसी चीज की खेती करना चाहते जो आपको तगड़ी कमाई करवा सके तो आज हम आपके लिए खेती के साथ शुरू करने वाले एक बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है।
आजकल किसान ही नहीं बल्कि आम नागरिक भी खेती करना ज्यादा फायदेमंद समझता है, क्यूंकि आप नौकरी से हर महीने एक फिक्स इनकम ही कमा सकते है, लेकिन आप अपना खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू कर के मन चाहत कमाई कर सकते है। आज हम आपके लिए एक ऐसी खेती का बिज़नेस लेकर आए है जो दिनों दिन काफी ट्रेडिंग में चल रही है। जी हां हम बात कर रहे प्याज की खेती का बिज़नेस ( Onion Farming Business ) जो एक फायदेमंद खेती है। प्याज की खेती को शुरू कर आप भी आसानी से लाखो की कमाई चुटकियो में कर सकते है।
Table of Contents
बाजार में प्याज की डिमांड
आप सभी जानते है की प्याज एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल हर घर में रोजाना किया जाता है इसलिए प्याज की डिमांड साल भर रहती है और कई लोग इसकी खेती कर के अच्छा मुनाफा कमा रहे है। बाजार में इसकी कीमत समय-समय के हिसाब से कम ज्यादा होती रहती है। अगर आप भी प्याज की खेती ( Onion Farming Business ) को पॉलीहाउस बनाकर करते है तो आपकी कमाई इसमें दुगना हो जाती है और न ही आपको कभी नुकसान होगा। आइए जानते है इसकी खेती को कैसे की जाती है इसकी जनकारी।
Onion Farming Business कैसे की जाती है जानिए
आपको बता दे की अगर आप भी प्याज की खेती का बिज़नेस ( Onion Farming Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको इसकी जानकारी होना चाहिए की प्याज की खेती किस मौसम में की जाती है। आपको बता दे की प्याज की खेती ठंड के मौसम में की जाती है क्यूंकि इसकी खेती के लिए 15 से 20 डिग्री का तापमान एकदम सही माना जाता है।
अगर आप पॉलीहाउस में प्याज की खेती करते है तो आप आसानी से तापमान को कंट्रोल कर सकते है। अब आप साल में कभी भी प्याज की खेती कर सकते है। अक्सर लोग प्याज की खेती बेड लगाकर करते है जिससे अधिक पैदावार होते है।
मिलती सरकार की मदद
अगर आप भी प्याज की खेती का बिज़नेस ( Onion Farming Business ) शुरू करते है लेकिन आपके पास इसके लिए पैसा नहीं है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्यूंकि सरकार की तरफ से आपको इस बिज़नेस को शुरू करने में मदद दी जाती है। आप मुद्रा लोन के तहत लोन लेकर भी इसकी खेती को शुरू कर सकते है और कई राज्यों में इसकी खेती के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है।
प्याज की खेती के लिए तैयार करनी होगी नर्सरी
प्याज की खेती ( Onion Farming Business ) को करना कोई बच्चो का खेल नहीं है आपको इसकी खेती करने से पहले इसकी सभी जानकारी को जानना बहुत जरुरी है। प्याक की खेती को करने के लिए सबसे पहले नर्सरी तैयारी करना पढता है इसके लिए आप बीज किसी बीज भंडार या ऑनलाइन खरीद सकते है।
आपको बता दे की एक हेक्टेयर के लिए 10 किलो बीज के पौधे तैयार करने होते है। फिर इसे ऐसी जगह लगाए जाते है जहाँ का तापमान 20 से 30 डिग्री रहे। एक महीने के भीतर प्याज के पेड़ तैयार हो जाते है जिन्हे आप अपने खेत में लगा सकते है।
आपको बता दे की प्याज की खेती ( Onion Farming Business ) के लिए मिट्टी सबसे अहम होती है अगर आप बिना जाने किसी भी मिट्टी में प्याज की खेती करते है तो आपको काफी नुकसान होगा। इसलिए इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की प्याज की खेती करने से पहले आपको खेत को 2 से 3 बार अच्छे से जोत लेना होगा जिससे मिट्टी भुरभुरी हो जाती है।
प्याज की पैदावार कितनी होती है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप भी प्याज की खेती का बिज़नेस ( Onion Farming Business ) शुरू कर रहे है तो आपको बता दे की प्याज की फसल 5 से 6 महीने में तैयार हो जाती है इसके अलावा प्याज में कुछ ऐसी भी वैराएटी है जो 4 महीने में ही तैयार हो जाती है। अगर आप एक हेक्टेयर में प्याज की खेती को करते है तो आपको इसमें 250 से 300 क्विंटल की पैदावार हो जाती है।
Onion Farming Business में लागत और कमाई
आपको बता दे की प्याज की खेती ( Onion Farming Business ) में प्याज की नर्सरी लगाने से लेकर उसकी रोपाई, सिंचाई आदि खर्चे को मिला कर इसमें 2 से 2.50 लाख रुपये का खर्च आता है। यह एक हेक्टेयर में प्याज की खेती की लागत है।
वही अब इससे कमाई की बात करे तो यदि आप एक हेक्टेयर में 200 से 300 क्विंटल प्याज पैदावार करते है तो आपको बता दे की अभी प्याज की कीमत बाजार में 30 से 35 रुपये किलो है और आप इसे थोक में 25 रुपये किलो के हिसाब से बेचते है तो आपको 6.25 लाख रुपये की कमाई होगी। यानि आप अपनी लागत से तीन गुना पैसा इससे एक बार में कमा रहे है।
निष्कर्ष
आपको बता दे की Onion Farming Business एक लाभदायक खेती है जिससे आप बहुत ही तगड़ी कमाई कर सकते है। यदि आप प्याज की खेती को सही योजना के साथ करते है तो आप इससे जल्द ही लाखो के मालिक बन सकते है। इसकी खेती से आप तीन गुना पैसा एक बार में बाहर कर सकते है। इसके अलावा आपको सरकार की तरफ से भी मदद मिलती है। अगर आप भी प्याज की खेती शुरू करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में माध्यम से इसकी खेती के बारे में जानकारी ले सकते है।
FAQ
क्या Onion Farming Business फायदेमद होती है?
जी हाल दोस्तों नींबू की खेती का बिज़नेस बहुत ही लाभकारी होता है और आप इसे आसानी के साथ शुरू कर सकते है।
Onion Farming Business में कितनी लगेगी लागत?
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 2 से 2.50 लाख रुपये तक की लागत लगती है।
क्या इस बिज़नेस को शुरू करने में सरकार की मदद मिलती है?
जी हां दोस्तों आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सरकार की मदद मिलती है। आप मुद्रा लोन के तहत लोन लेकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।