Momos Stall Business : आजकल लोग स्ट्रीट फ़ूड खाना काफी पसंद करते है और दिल्ली का फेमस मोमोज़ लोगो का पसंदीदा स्ट्रीट फोड़ बन गया है जो अब पुरे भारत में लोकप्रिय हो गया है। मोमोज खाना हर किसी को पसंद है। आपने देखा होगा की बाजार में खाने पिने की चोपटी पर मोमोज की दुकान या स्टाल जरूर देखने को मिलेगा। क्यूंकि इसकी डिमांड पुरे भारत में सबसे ज्यादा बढ़ गई है। कई लोग मोमोज स्टाल का बिज़नेस ( Momos Stall Business ) शुरू कर के तगड़ी कमाई कर रहे है।
अगर आप भी नौकरी से परेशां हो गए है रो अब अपना खुद का कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है जो आपको रोजाना बंपर कमाई देकर जाए तो आपके लिए आज हम एक शानदार बिज़नेस आइडिया लेकर आए है। जिसकी डिमांड दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। आजकल की लड़कियों को मोमोज खाना सबसे ज्यादा पसंद है इसलिए मोमोज स्टाल का बिज़नेस ( Momos Stall Business ) आज के टाइम में सफल बिज़नेस है। आइए जानते है इस बिज़नेस को आप कैसे शुरू कर सकते है और इसमें कितनी लागत लगेगी।
Table of Contents
क्यों बढ़ रही मोमोज की डिमांड इतनी
आजकल के मॉडर्न युवा और लड़कियों को स्ट्रीट फोड़ खाना सबसे ज्यादा पसंद है और वो जब भी बाहर घूमने जाते है रो स्ट्रीट फ़ूड जरूर खाते है जिसमे मोमोज लोगो का सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फ़ूड है। इसलिए मोमोज की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ गई है। अगर आप इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए मोमोज स्टाल खोलने का बिज़नेस ( Momos Stall Business ) शुरू करते है तो आपके लिए ये बहुत ही फायदेमंद होगा। इस बिज़नेस को आप अपने बजट के साथ शुरू कर सकते है और अत्यधिक कमाई कर सकते है।
Momos Stall Business कैसे ओपन करे
मोमोज स्टाल खोने का बिज़नेस ( Momos Stall Business ) बहुत ही आसान है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किसी ऐसे लोकेशन का चयन करना होगा जहाँ भीड़-भाड़ वाली जगह है। इस जगह पर आपका ये बिज़नेस जल्द ही सक्सेस होगा। आप इस बिज़नेस को एक ठेले पर भी शुरू कर सकते या आप किराए पर दुकान लेकर भी इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू कर सकते है। मोमोज बनाने के लिए आपको कुछ आवश्यक सामग्री की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते मोमोज बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में।
मोमोज बनाने के लिए लगने वाली सामग्री
- सामग्री का नाम अनुमानित उपयोग
- मैदा
- सब्जियाँ (पत्ता गोभी, गाजर, प्याज़)
- अदरक-लहसुन पेस्ट
- हरी मिर्च / मसाले
- सोया सॉस / विनेगर / चिली सॉस
- तेल चटनी और फ्रायिंग के लिए
- नमक / काली मिर्च / अजीनोमोटो
- पनीर / टोफू / सोया चंक्स
- चिकन (अगर नॉन-वेज बनाते हैं)
- टमाटर, लहसुन
Momos Stall Business लगने वाली लागत
मोमोज स्टाल खोलने का बिज़नेस ( Momos Stall Business ) एक हाई डिमांड वाला बिज़नेस है जिसकी डिमांड पुरे भारत में अब काफी ज्यादा है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको न ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है और न ही आपको इसमें ज्यादा लागत लगेगी। ये बिज़नेस आप 15,000 रुपये से 20,000 रुपये की लागत में शुरू कर सकते है। यानि इस बिज़नेस को कोई भी मिडिल क्लास व्यक्ति भी आसानी से शुरू कर सकता है और बंपर कमाई कर सकता है।
Momos Stall Business से होने वाली कमाई
अगर आप भी मोमोज स्टाल खोलने का बिज़नेस ( Momos Stall Business ) शुरू कर रहे है तो इसमें आप कितनी कमाई कर सकते है इसकी बात करे तो ये बिज़नेस आपको काफी तगड़ी कमाई करवा कर दे सकता है। मोमोज की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस बिज़नेस ( Business ) से आप हर महीने 40,000 से 50,000 रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है।
निष्कर्ष
Momos Stall Business कम लागत में शुरू होने वाला एक डिमांड वाला बिज़नेस है जिसे आप बहुत ही कम पैसो में शुरू कर सकते है और हर महीने लाखो की कमाई कर सकते है। ये बिज़नेस गांव में बहुत ही तगड़ी कमाई देकर जाता है इसलिए इस बिज़नेस को आप गांव में रह कर आसानी से शुरू कर सकते है। अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो हम ने इसकी सभी जानकारी इस लेख में बता दी है।
FAQ
मोमोज स्टॉल शुरू करने में कितनी लागत आती है?
इस बिज़नेस को शुरू करने में 15-20 हजार रुपये की लागत लगती है।
इस बिज़नेस के लिए क्या किसी लाइसेंस की ज़रूरत है?
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए FSSAI फूड लाइसेंस की जरूरत होती है।
मोमोज स्टॉल कहां लगाना सबसे बेहतर है?
इस बिज़नेस को जितनी भीड़-भाड़ वाली जगह में शुरू करोगे आपको उतना ही फायदा और कमाई होगी।