Mehndi Cone Making Business : भारत देश एक संस्कृति देश है जहाँ हर धर्म के लोग रहते है और सभी धर्म के लोग अपने त्यौहार उत्साह के साथ मनाते है। जैसा की आप सब जानते है की भारत में कोई भी त्यौहार आता है या शादी ब्याह होता है तो लड़किया मेहंदी बड़े ही शोक से बनवाती है। ये भारतीय संस्कृति में खास मायने रखता है। कई लोग मेहंदी का बिज़नेस ( Business ) शुरू कर के अच्छा पैसा कमा रहे है। अगर आप या आपके घर में कोई भी महिला कुछ बिज़नेस शुरू करना चाहती है तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिज़नेस आइडिया लेकर आए है।
मेहंदी की मांग पुरे भारत में सबसे ज्यादा है क्यूंकि इसका इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। भारत में आए दिन त्यौहार होते है जिसके चलते महिलाएँ मेहंदी लगाती है। इसके अलावा कई लोग मेहंदी को अपने बालो में भी लगाते है। मेहंदी के बिज़नेस को भी आप कई प्रकार से कर सकते है। आज हम आपको इसी बिज़नेस में एक यूनिक बिज़नेस आइडिया लेकर आए है जिसका नाम मेहंदी कोन बनाने का बिज़नेस ( Mehndi Cone Making Business ) है। आप इस बिज़नेस को अपने घर से भी कम लागत के साथ शुरू कर सकते है।
Table of Contents
कैसे शुरू करे Mehndi Cone Making Business
अगर आप भी मेहंदी कोन बनाने का बिज़नेस ( Mehndi Cone Making Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी रणनीति बनानी होगी। आपको उन खरीददार और ग्राहकों से मिलना होगा जो शादी ब्याह, मेंहदी कलाकार और ब्यूटी पार्लरों में अधिक से अधिक मेहंदी के कोन का इस्तेमाल करता है।
त्योहारी सीजन में इसकी काफी डिमांड रहती है क्यूंकि आजकल लोग मेहंदी के कोन खरीदना ही ज्यादा पसंद करते है। क्यूंकि ये आपको बने बनाए मिल जाते है। आप इस बिज़नेस ( Business ) को अपने घर से भी आसानी से शुरू कर सकते है जिसके लिए आपको एक छोटे कमरे की जरूरत होगी।
बड़े पैमाने पर शुरू करने में लगेगी इन मशीन की जरूरत
मेहंदी कोन बनाने का बिज़नेस ( Mehndi Cone Making Business ) अगर आप बड़े लेवल पर शुरू करते है तो आपको इसके लिए कुछ मशीनों की जरूरत पड़ेगी। जैसे मेहंदी पीसने की मशीन, कोन भरने की मशीन, सीलिंग मशीन, पैकेजिंग मशीन (optional), स्टेनलेस स्टील वर्क टेबल, दस्ताने, पुराने कपड़े और वजन मापने वाली मशीन इन सभी मशीन की जरूरत पड़ेगी। ये सभी मशीन आपको बाजार में कम कीमत में मिल जाती है जिसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
मेहंदी कोन बनाने के लिए कच्चा माल
मेहंदी कोन बनाने का बिज़नेस ( Mehndi Cone Making Business ) शुरू करने के लिए आपको कुछ कच्चे माल की भी आवश्यकता होगी।
- शुद्ध हिना पाउडर
- आवश्यक तेल (नीलगिरी, लौंग)
- डिस्टिल्ड वाटर
- सेलोफेन शीट
- रेडीमेड कोन पाउच
- स्टीकर
- लेबल
- पैकेजिंग सामग्री
कैसे बनाए मेहंदी के कोन
अगर आप भी मेहंदी कोन बनाने का बिज़नेस ( Mehndi Cone Making Business ) शुरू कर रहे है तो आपको इसे बनाने की स्टेप को जानना जरुरी है। मेहंदी का कोन बनाने के लिए आपको सबसे पहले हिना मेहंदी को छानकर पीसना होगा। जब ये पाउडर जैसा हो जाए तो इसमें फिर आपको इसके हिसाब से आयल और पानी मिलाना होगा।
फिर आप जब पेस्ट बना लेते है तो आपको इसे 12 से 20 घंटे तक उफनने ले लिए छोड़ देना होगा जब तक इसमें अच्छा कलर नहीं आ जाए। इन सभी कामो के बाद आपको साफ़-सफाई का ध्यान में रखते हुए मेहंदी को कोन में भरना होगा और उसे पैक करना होगा। अब इन मेहंदी के कोन को तैयार कर के इसे स्टोरेज कर के ठंडी जगह में रखना होगा।
कैसे बेचे मेहंदी के कोन
आपने मेहंदी कोन बनाने का बिज़नेस ( Mehndi Cone Making Business ) तो शुरू कर लिया लेकिन इसे बेचना कहाँ है इसकी जानकारी के लिए बता दे की आप मेहंदी के कोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच सकते है। जैसे ही लोगो को आपके मेहंदी कोन के बिज़नेस के बारे में पता चलेगा वो आपसे थोक में खरीदने के लिए आएगे। जिससे आप इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकोगे।
Mehndi Cone Making Business में लगने वाली लागत और मुनाफा
जैसा की आपको हमने ऊपर मेहंदी कोन बनाने के बिज़नेस ( Mehndi Cone Making Business ) की जानकारी दे दी है और इसे कैसे शुरू करना इसकी भी जानकारी दे दी है। अब बात करे इस बिज़नेस में लगने वाली लागत की तो आप इसे 60,000 रुपये से 1 लाख रुपये की लागत में शुरू कर सकते है। किसी भी बिज़नेस में 1 लाख रुपये की लागत कोई मायने नहीं रखती है इसलिए ये बिज़नेस बहुत ही कम लागत में शुरू हो जाता है।
अब बात करे इस बिज़नेस ( Business ) से होने वाले मुनाफे की तो आपको बता दे की एक मेहंदी का कोन बनाने में आपको 5 से 7 रुपये की लागत लगती है, जिसकी मार्केट वैल्यू 10 से 15 रुपये होती है। वही आप इसे ऑनलाइन बेचते है तो इसकी कीमत 20 से 25 रुपये हो जाती है। यानि आपको इसमें 40 से 60% का मार्जिन मिल जाता है। अगर आप इसे थोक में बेचते है तो आप इससे लाखो की कमाई आसानी से कर सकते है।
निष्कर्ष
Mehndi Cone Making Business एक लाभकारी बिज़नेस आइडिया है, जिसे आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की मांग पुरे साल रहती है और शादी और त्यौहार के सीजन में इसकी मांग ज्यादा बढ़ जाती है। अगर आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर मेहनत और लगन से शुरू करते है तो आप इससे बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
मेहंदी कोन बनाने का बिज़नेस में कितना खर्च आता है?
इस बिज़नेस को शुरू करने में जो लागत लगती है वो आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप इसे किस लेवल पर शुरू कर रहे है। फिर भी आपको बता दे की ये बिज़नेस 1 लाख रुपये में शुरू हो जाता है।
Mehndi Cone Making Business में कितना मुनाफा है?
ये एक सदाबाहर बिज़नेस आइडिया है जिसकी मांग कभी भारत में खत्म नहीं होने वाली है। इसलिए ये बिज़नेस काफी मुनाफे वाला है। आप इससे हर महीने लाखो की कमाई भी आसानी से कर सकते है।