Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Agarbatti Making Business : मात्र 1 लाख रुपये में शुरू करे ये ट्रेंडिंग बिज़नेस, होगी हर महीने अंधी कमाई

By Ashish

Published On:

Follow Us
Agarbatti Making Business (1)

Agarbatti Making Business : आज के टाइम में आपको बिज़नेस ( Business ) शुरू करने के कई सोर्स मिल जाते है लेकिन उस बिज़नेस में सफल होना ही सबसे बड़ा मुश्किल काम है। आजकल कई लोग ऐसे भी है जो नौकरी कर के भी खुश नहीं है क्यूंकि उनकी इतनी सैलरी नहीं होती है की वो अपनी जरूरत को पूरा कर सके। ऐसे में अक्सर लोग नौकरी को छोड़ कर अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचते है, और एक अचे बिज़नेस की रणनीति बनाते है ताकि वो उससे अच्छी कमाई कर सके।

अगर आप भी रोज-रोज नौकरी पर जाकर परेशान हो गए है और अब आप अपना खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है, आज हम आपके लिए एक ट्रेंडिंग बिज़नेस आइडिया लेकर आए है जिसे आप बहुत ही कम लागत के साथ शुरू कर सकते है। हम जिस बिज़नेस के बारे में बात कर रहे है वो अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) है। इस बिज़नेस की भारत में काफी डिमांड है, क्यूंकि अगरबत्ती का इस्तेमाल भारत में रोजाना होता है।

क्यों है अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस इतना ट्रेंडिंग

अगरबत्ती का इस्तेमाल भारत में हर घर में किया जाता है है इसलिए ये बिज़नेस ( Business ) एक सदाबाहर बिज़नेस आइडिया है। इस बिज़नेस की मांग भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशो में भी है। भारत देश एक धार्मिक देश है जहां पूजा-पाठ सबसे ज्यादा होती है और उसमे अगरबत्ती का इस्तेमाल हर कोई करता है। अगरबत्ती, जो बांस की पतली छड़ी पर सुगंधित पेस्ट लगाकर बनाई जाती है। इस बिज़नेस को आप छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है और धीरे-धीरे बड़े लेवल पर ले जा सकते है जिससे आप इससे बहुत ही तगड़ी कमाई कर पाओगे।

कैसे शुरू करे अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस

आपको बता दे की अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) शुरू करना बहुत ही आसान है। इस बिज़नेस को आप अपने हिसाब से शुरू कर सकते है। शुरुआत में यदि आप इस बिज़नेस को अपने घर से छोटे लेवल पर शुरू करते है तो आप अगरबत्ती हाथ से भी बना सकते है और इसे अच्छे से पैकिंग कर के मार्केट में बेच सकते है।

अपने हाथो से अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कुछ रॉ मेटेरियल की जरूरत पड़ेगी जिसे आप मार्केट से होलसेल में खरीद सकते है। जैसे-जैसे आपका ये बिज़नेस ( Business ) सफल होगा आप इसे बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते है। जिसके लिए आप अगरबत्ती बनाने की मशीन भी खरीद सकते है और ज्यादा से ज्यादा अगरबत्ती बना कर उसे मार्केट में थोक में बेच सकते है।

अगरबत्ती बनाने के लिए लगने वाला रॉ मटेरियल

अगर आप भी अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) अपने घर से शुरू करते है तो आपको कुछ कच्चे माल की आवश्यकता होगी जिसे आप बाजार से या ऑनलाइन भी खरीद सकते है।

  • बांस की तीलियाँ
  • चारकोल पाउडर
  • जिगाट पाउडर
  • गोंद पाउडर
  • सुगंधित तेल
  • पानी
  • चंदन पाउडर
  • कपूर
  • डायथाइल
  • पैकिंग सामग्री

इन मशीनों की पड़ेगी जरूरत

अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ मशीन की आवश्यकता होगी। जैसे अगरबत्ती बनाने की मशीन, पाउडर मिक्सिंग मशीन, और ड्राइंग ट्रे/स्टोरेज स्पेस इन सभी की मशीन की जरूरत पड़ेगी। इन मशीन को आप बाजार से या ऑनलाइन भी खरीद सकते है।

  • अगरबत्ती बनाने की मशीन = ₹45,000 से ₹80,000
  • पाउडर मिक्सिंग मशीन की कीमत = ₹25,000 से ₹40,000
  • ड्राइंग ट्रे/स्टोरेज स्पेस की मशीन = ₹5,000 से ₹10,000
  • किंग मशीन की कीमत = ₹30,000 से ₹60,000 

Agarbatti Making Business में लगने वाली लागत

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) शुरु करना बहुत ही आसान है लेकिन उसकी लागत के बारे में जानना बहुत जरुरी है। अगर हम इस बिज़नेस में लगने वाली लागत की बात करे तो आपको बता दे की यदि आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको इसमें कम से कम 30 से 35 हजार रुपये की लागत लगेगी। लेकिन आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरू करते है तो आपको सभी मशीन का खर्च मिला कर 2 लाख रुपये की लागत लगेगी।

बिज़नेस के लिए करना होगी अच्छी मार्केटिंग

किसी भी बिज़नेस को सफल करने के लिए उसकी मार्केटिंग सबसे जुरूरी होती है। ऐसे ही अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) को सफल बनाने के लिए इसकी मार्केटिंग करना बहुत जरुरी है। आपको इसके लिए अपने आस-पास के सभी क्षेत्रों में अपने बिज़नेस के बारे में बताना होगा और लोगो की दुकान पर अपनी अगरबत्ती की सेल के लिए उनको बताना होगा। अगर दुकानदार आपके प्रोडक्ट को लेता है तो अपने प्रोडक्ट को उसकी दुकान तक पहुंचने की सुविधा देनी होगी।

ऐसे कमा सकते है ज़्यादा मुनाफ़ा

अगर आप अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) शुरू करते है और आपको इसमें तगड़ा मुनाफा चाहिए तो आपको ग्राहकों के लिए अलग प्रकार की खुशबूदार अगरबत्ती लानी होगी। ताकि ग्राहक आपकी अगरबत्ती को ख़रीदना ज्यादा पसंद करे। ग्राहकों की पसंद के अनुसार उत्पादों में बदलाव करने से आपकी बिक्री में वृद्धि हो सकती है।

इसके अलावा आप अपने बिसनेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म तक ले जाए जिससे लोग आपने उत्पाद को ऑनलाइन भी खरीद। ऐसे में आपको इस बिज़नेस ( Business ) में अच्छा मुनाफा और तगड़ी कमाई होगी। इस बिज़नेस से आप लाखो की कमाई भी आसानी से कर सकते है क्यूंकि इसकी डिमांड भारत में हर जगह रोजाना है।

निष्कर्ष

दोस्तों आपको बता दे की Agarbatti Making Business एक ऐसा स्टार्टअप आइडिया है, जिसे बहुत कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है और हर घर और हर समुदाय में इसकी मांग है। इसकी सरल निर्माण प्रक्रिया, स्थिर बाजार और लाभ कमाने की क्षमता इसे एक बेहतरीन बिज़नेस बनाती है। आज हमने इस लेख में इस बिज़नेस को शुरू करने की सभी जानकारी दे दी है ताकि आप भी इस बिज़नेस को शुरू कर अपनी लाइफ चेंज कर सकते है।

FAQ

अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस में कितना खर्च आता है?

इस बिज़नेस को शुरू करने में जो लागत लगती है वो आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप इसे किस लेवल पर शुरू कर रहे है। फिर भी आपको बता दे की ये बिज़नेस 1 से 2 लाख रुपये में शुरू हो जाता है।

Agarbatti Making Business में कितना मुनाफा है?

ये एक सदाबाहर बिज़नेस आइडिया है जिसकी मांग कभी भारत में खत्म नहीं होने वाली है। इसलिए ये बिज़नेस काफी मुनाफे वाला है। आप इससे हर महीने लाखो की कमाई भी आसानी से कर सकते है।

Leave a Comment