Cots Making Business : आज भी गांव में कई लोग पुराने जमाने जैसे खटिया पर सोना पसंद करते है और खटिया में सोने का एक अलग ही मजा है। अगर आप गांव में रह कर अपना खुद का कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है जिसके लिए आप ऐसे बिज़नेस की तलाश कर रहे है जो आपको पुराने जमाने की याद दिला दे तो आज हम आपके लिए एक यूनिक बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है। आज हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है उसे आप कम पैसो में शुरू कर सकते हैं और अधिक से अधिक पैसा कमा सकते है।
आज हम आपके लिए जिस बिज़नेस ( Business ) की जानकारी देने वाले है उस बिज़नेस का नाम खटिया बनाने का बिज़नेस ( Cots Making Business ) है जिसे शुरू करना बहुत ही आसान है। ये एक यूनिक बिज़नेस है जिसकी मांग अब आप खुद गांव में रह कर बढ़ा सकते है। इस बिज़नेस को ज्यादा लोग शुरू करना सही नहीं समझते है लेकिन आपको बता दे की ये बिज़नेस एक बेहतरीन कमाई का अवसर है। गांव में आज ही बुजुर्ग लोग खटिया पर सोना पसंद करते है क्यूंकि खटिया पर सोने का एक अलग ही मजा होता है। आइए जानते है इस बिज़नेस को आप कैसे शुरू कर सकते है इसकी जानकारी।
Table of Contents
Cots Making Business क्या है
खाट गांव और शहर दोनों में इस्तेमाल होने वाली एक चीज है जिसे चारपाई के नाम से भी जानते है। यह लड़की और स्टील की बनी होती है जिसका इस्तेमाल सोने या बैठने के लिए किया जाता है। भारत में इसकी डिमांड आज भी उतनी हिअ जितनी पुराने जमाने में रहती थी। क्यूंकि आज भी गांव में खटिया का इस्तेमाल हर घर में होता है। इसलिए खटिया बनाने का बिज़नेस ( Cots Making Business ) एक ट्रेंडिंग बिज़नेस है जिसकी मांग आज भी भारत में काफी है। ये बिज़नेस कम लागत में अधिक कमाई करवाने वाला बिज़नेस है।
Cots Making Business कैसे शुरू करे
खटिया बनाने का बिज़नेस ( Cots Making Business ) शुरू करना बहुत ही आसान है और आप इसे कम लागत में शुरू कर सकते है लेकिन आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी जानकारी होना जरुरी है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको खटिया बनाने के लिए कुछ सामग्री जैसे लड़की, स्टील या आयरन पाइप, रस्सी, कील, स्क्रू, ग्लू आदि ओझार की जरूरत होगी।
ये सभी कच्चा माल आपको बाजार में होलसेल में मिल जाता है। इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है और आप इसे बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है तो आपको इसके लिए एक कारखाने की जरूरत पड़ेगी जहाँ आप अधिक से अधिक खटिया बना सको।
खटिया कैसे बनाए जाते हैं
अगर आप भी खटिया बनाने का बिज़नेस ( Cots Making Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको खटिया बनानी आना चाहिए, तो आइए जानते है खटिया कैसे बनाते है। खटिया बनाने के लिए आपको लड़की को माप के अनुसार काट ले फिर खाट का फ्रेम बना ले। अब आपको इसमें रस्सी या बंधन लगाना। अब इसमें रंग या पॉलिश करना फिर इसके जाँच कर ले सही से खटिया तैयार है की नहीं और फिर इसे पैकिंग कर दे।
Cots Making Business में लगने वाली लागत
खटिया बनाने का बिज़नेस ( Cots Making Business ) शुरू करने के लिए आपको इसके खर्चे की जानकारी होना चाहिए की आप इस बिज़नेस को कितनी लागत के साथ शुरू कर सकते है। यदि आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको इसके लिए 50,000 से 1 लाख रुपये की लागत लगेगी। आप इस बिज़नेस ( Business ) को बड़े लेवल पर शुरू करते है तो आपको इसमें 4 से 5 लाख रुपये का खर्च लगेगा।
खटिया बनाने के बिज़नेस से होने वाली कमाई
खटिया बनाने का बिज़नेस ( Cots Making Business ) एक हाई डिमांड वाला बिसनेस है जिसे आप कम लागत में शुरू कर के तगड़ी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस से होने वाली कमाई की बात करे तो एक खटिया बनाने में 1000 रुपये का खर्च आता है जिसे आप 2000 रुपये की कीमत में बीच सकते है।
यदि आप दिन में 10 खटिया बनाने है और बेचते है तो आपको इसमें 10000 रुपये की लागत लगेगी और इसे आप 20000 रुपये में बेच सकते है यानि आप इससे रोजाना 10,000 रुपये की कमाई कर सकते है और महीने में लाखो की कमाई कर सकते है।
निष्कर्ष
Cots Making Business कम लागत में शुरू होने वाला एक डिमांड वाला बिज़नेस है जिसे आप बहुत ही कम पैसो में शुरू कर सकते है और हर महीने लाखो की कमाई कर सकते है। ये बिज़नेस गांव में बहुत ही तगड़ी कमाई देकर जाता है इसलिए इस बिज़नेस को आप गांव में रह कर आसानी से शुरू कर सकते है। अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो हम ने इसकी सभी जानकारी इस लेख में बता दी है।
FAQ
इस बिजनेस को शुरू करने में कितना खर्च आता है?
Cots Making Business को शुरू करने के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपये की लागत लगती है यदि आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करते है।
Onion Farming Business में कितनी कमाई होगी?
इस बिज़नेस को शुरू कर के हर महीने लाखो की कमाई आसानी से कर सकते है।
क्या इस बिज़नेस को शुरू करने में सरकार की मदद मिलती है?
जी हां दोस्तों आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सरकार की मदद मिलती है। आप मुद्रा लोन के तहत लोन लेकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।