Tiffin Service Business : आज के टाइम में हर कोई व्यक्ति गुलामी से बचना चाहता है और 10 से 5 बजे की नौकरी से परेशान है। ऐसे में वो अपना खुद का कोई बिज़नेस करने की सोचता है, लेकिन लोगो के मन में यह ही सवाल रहता है की बिज़नेस ( Business ) शुरू करने के लिए बहुत सारा पैसा होना। आपको बता दे की ऐसा बिलकुल नहीं है, बाजार में ऐसे बिज़नेस भी बहुत है जिसने आप बहुत पैसो में शुरू कर सकते है और तगड़ी कमाई कर सकते है। हम आपके लिए रोजाना इस वेबसाइट पर ऐसे ही बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आते है जिन्हे आप कम पैसो को आसानी से शुरू कर सकते है।
अगर आप भी नौकरी से परेशान हो गए है और अब आप अपना खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको बता दे की आज हम आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस आइडिया लेकर आए है जिसकी डिमांड पुरे भारत में सबसे ज्यादा है। आज हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वो टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस ( Tiffin Service Business ) है। इस बिज़नेस की डिमांड पुरे भारत में हर जगह है और रोजाना है। जिसे आप शुरू कर के बहुत ही तगड़ी कमाई कर सकते है।
टिफ़िन सर्विस एक ऐसा कारोबार है जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है और घर की कोई भी महिला इस बिज़नेस को बहुत अच्छे से चला सकती है। इस बिज़नेस ( Business ) की डिमांड इसलिए सबसे ज्यादा है क्यूंकि आजकल लोग इतने बिजी हो जाते है की उनके पास खाना बनाने तक का टाइम नहीं होता है और वो बाहर से टिफ़िन लगवाते है, ऐसे में इसकी डिमांड समय के अनुसार काफी तेजी से बढ़ रही है।
Table of Contents
Tiffin Service Business की मांग
जैसा की आप सब जानते है की आजकल हर कोई व्यक्ति सर्विस या पढाई के लिए अपने घर से दूर बाहर जाता है और वो रूम से रहता है। उसके पास इतना टाइम नहीं होता है की वो इन सब कामो के साथ-साथ अपने लिए स्वादिष्ट खाना भी बना ले ऐसे में वो अपने लिए टिफ़िन सर्विस लगाते है जिन्हे टाइम पर बना बनाए खाना मिल जाता है।
हर किसी को घर जैसे खाने की तलाश रहती है जिसके लिए वो किसी ऐसे टिफ़िन सर्विस की तलाश करता है जहाँ उसे घर जैसा खाना मिल जाए। इसी कारण से टिफ़िन सर्विस बिज़नेस ( Tiffin Service Business ) की मांग दिन पे दिन बढ़ती जा रही है।
Tiffin Service Business कैसे शुरू करे
अगर आप भी खाना बनाने में एक्सपर्ट हो या आपके घर कोई भी महिला बहुत स्वादिष्ट खाना बनाती है तो आपके लिए टिफ़िन सर्विस बिज़नेस ( Tiffin Service Business ) सबसे बेहतरीन विकल्प होगा। इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी आसानी से शुरू कर सकते है। ये एक पार्ट टाइम बिज़नेस है जिसमे आपको शुभ और शाम को अपने ग्राहकों को टिफ़िन की सर्विस देनी होती है और बाकि टाइम में आप अपनी नौकरी भी कर सकते है।
इस बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) को शुरू करने के लिए न ही आपको कोई दुकान की जरूरत होगी और न ही स्टार्टअप की बस आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते है। ये बिज़नेस बहुत ही कम पैसो के साथ शुरू किया जा सकता है क्यूंकि हर किसी के घर में खाना बनाने में लगने वाली सामग्री रहती है और गैस और पूरा सेटअप रहता है।
इसलिए इस बिज़नेस में आपको बहुत ही कम पैसे लगते है। आप अपने खाने में जितना अधिक स्वाद रखोगे आपका बिज़नेस उतना ही जल्द आगे बढ़ते रहेगा क्यूंकि आजकल हर किसी को स्वादिष्ट खाना ही पसंद आता है।
टिफ़िन सर्विस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लगने वाली सामग्री
टिफ़िन सर्विस बिज़नेस ( Tiffin Service Business ) को आप शुरू तो कर सकते है लेकिन आपको इसमें लगने वाली सामग्री की भी जरूरत पड़ेगी तो आइए जानते है इसके बारे में।
खाना बनाने के लिए बर्तन : कढ़ाई, कुकर, चाकू, चॉपिंग बोर्ड, और अन्य कुकिंग उपकरण, चम्मच, पतीले, छलनी, प्लेट आदि।
खाना बनाने के लिए आवश्यक सामग्री : सब्जिया, दाल, चावल, मसाले, तेल, फल आदि।
परोसने के बर्तन : प्लेट, कटोरी, थाली, चम्मच।
टिफ़िन बॉक्स : इस बिज़नेस के लिए सबसे खास चीज टिफ़िन बॉक्स जिसमे आप खाना परोसोगे और ग्राहकों को घर तक सर्विस दोगे।
इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू करने के लिए और भी आवश्यक सामग्री लगेगी इसके अलावा आपको लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी।
Tiffin Service Business मार्केटिंग
अगर आप भी टिफ़िन सर्विस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपको अपने आसपास के एरिये में मार्केटिंग करना जरुरी है ताकि आपके इस बिज़नेस के बारे में अधिक से अधिक लोगो को पता चले। आपको अपने इस बिज़नेस को ऐसे एरिये में शुरू करना चाहिए जहाँ इंडस्ट्रियल एरिया या वहां पर लोग रूम से रहते है, क्यूंकि उन लोगो को ही घर जैसे खाने की तलाश रहती है।
टिफ़िन सर्विस बिज़नेस में लगने वाली लागत
अब बात करे टिफ़िन सर्विस बिज़नेस ( Tiffin Service Business ) में लगने वाली लागत की तो आपको बता दे की इस बिज़नेस में आपको बहुत ही कम पैसो की जरूरत होती है। अगर आप इस बिज़नेस को छोटे लेवल पर घर से ही शुरू करते है तो आपको इसमें 20 से 25 हजार रुपये की लागत लगती है। वही आप कहीं बाहर दूसरी जगह शुरू करते है तो आपको इसके पूरा सेटअप में 1 लाख रुपये का खर्च आएगा।
बिज़नेस से होने वाली कमाई
टिफ़िन सर्विस के बिज़नेस ( Tiffin Service Business ) में काफी अधिक कमाई है। अगर आप इस बिज़नेस को मेहनत और लगन के साथ शुरू करते है तो आप इससे हर महीने 60 से 65 हजार रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है साथ ही आप लाखो की कमाई भी इस बिज़नेस से कर सकते है। कई लोग इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू कर के अपनी एक रॉयल लाइफ बना ली है तो आप भी इस बिज़नेस को शुरू कर अपनी लाइफ चेंज कर सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों आपको बता दे की Tiffin Service Business एक ऐसा बिज़नेस आइडिया है, जिसे बहुत कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है और हर घर और हर समुदाय में इसकी मांग है। इसकी सरल निर्माण प्रक्रिया, स्थिर बाजार और लाभ कमाने की क्षमता इसे एक बेहतरीन बिज़नेस बनाती है। आज हमने इस लेख में इस बिज़नेस को शुरू करने की सभी जानकारी दे दी है ताकि आप भी इस बिज़नेस को शुरू कर अपनी लाइफ चेंज कर सकते है।
FAQ
क्या Tiffin Service Business शुरू करना फायदेमंद होगा है?
जी हाल दोस्तों Tiffin Service Business बहुत ही लाभकारी होता है और आप इसे आसानी के साथ शुरू कर सकते है।
Tiffin Service Business में कितनी लगेगी लागत?
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 20 से 25 हजार रुपये तक की लागत लगती है।
क्या इस बिज़नेस बंपर कमाई है?
जी हां दोस्तों आप इस बिज़नेस से कम लागत में काफी तगड़ी कमाई कर सकते है। ये बिज़नेस आपको हर महीने 60 से 70 हजार रुपये की कमाई करवा सकता है।