Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Lemon Farming Business : एक बार पैसा लगाकर शुरू करे नींबू की खेती, देगी 10 साल तक हर हर महीने लाखो की कमाई

By Ashish

Published On:

Follow Us
Lemon Farming Business

Lemon Farming Business : जैसा की आप सब जानते है की किसी भी डिश पर नींबू का रस डालने से उसका स्वाद और दुगना बढ़ जाता है इसलिए ही आज नींबू की डिमांड काफी रहती है। नींबू हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है और इसका जूस भी हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। नींबू का जूस हमारे शरीर में एनर्जी का काम करता है। अक्सर लोग गर्मी के मौसम में नींबू पानी सभी लोग पीना पसंद करते है। इसी कारण से नींबू एक लोक्रपिय फल है। आज कई किसान नींबू की खेती का बिज़नेस ( Lemon Farming Business ) शुरू कर मोटी कमाई कर रहे है।

अगर आप भी खेती करने में रूचि रखते है और खेती के साथ कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है जो आपको तगड़ी कमाई करवा सके तो आज हम आपके लिए नींबू की खेती का बिज़नेस ( Lemon Farming Business ) लेकर आए है जिसे आप आसानी से शुरू कर सकते है। नींबू की डिमांड पुरे साल रहती है इसलिए कई किसान इसकी खेती करना ज्यादा सही समझते है और ये मार्केट में अधिक पैसो में भी बिकते है जिससे आपको अच्छा मुनाफा होता है।

आज हम आपको इस लेख में नींबू की खेती के बारे में जानकारी देने वाले है और इसकी खेती कैसे शुरू कर सकते है और कितनी लागत लगेगी इन सभी की जानकारी देने वाले है तो आइए जानते है इसकी खेती के बारे में विस्तार से।

नींबू खेती शुरू करने के फायदे

आपने नींबू की डिमांड तो बाजार में देखि ही होगी और इसका इस्तेमाल हर घर में रोजाना किया जाता है इसलिए नींबू की खेती का बिज़नेस ( Lemon Farming Business ) शुरू करना बहुत ही फायदेमंद है। नींबू की खेती करने का एक बड़ा फायदा यह है की इसके पौधो को एक बार लगा देते है तो इसकी पैदावार 10 साल तक होती है।

यानि आप एक बार नींबू की खेती करते है तो आपको ये 10 साल तक कमाई करवा कर देता है। इसलिए ये बिज़नेस ( Business ) आपके लिए बड़ा ही फायदे का सौदा है। भारत में सबसे ज्यादा नींबू उत्पादन होता है इसलिए ये एक डिमांड वाला बिज़नेस है।

Lemon Farming Business कैसे शुरू करे

अगर आप भी नींबू की खेती का बिज़नेस ( Lemon Farming Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको बता दे की इसकी जानकारी आपको होना बहुत जरुरी है। यदि आप बिना जानकारी के इसकी खेती शुरू करते है तो आप काफी नुकसान में चले जाओगे, क्युकी इसकी देख रेख करना बहुत जरुरी होता है। नींबू का पौधा तीन साल में अच्छे से बड़ा होता है जिसके बाद इसमें साल भर नींबू आते रहते है। आप जितने अधिक नींबू के पौधे लगाएगे आप उतना ही अधिक प्रॉफिट कमा कर जाओगे।

भारत में सबसे ज्यादा नींबू की खेती महाराष्ट्र, बिहार, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश में की जाती है। यदि आप इसकी खेती शुरू करते है तो आपको ये ध्यान रखना होगा की मार्केट में किस किस्म में नींबू ज्यादा कीमत में बिकते है क्यूंकि नींबू में भी कई प्रकार की किस्म होती है। इसकी खेती के लिए 4 से 9 PH मान वाली मृदा अच्छा माना जाता है।

कैसे की जाती नींबू की खेती

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नींबू की खेती ( Lemon Farming Business ) करने में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पढ़ती है। नींबू के बीज की भी बुवाई की जा सकती है और नींबू के पौधो की रोपाई भी की जा सकती है। आप नींबू की खेती के लिए पौधो का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको अपने नजदीकी नर्सरी से मिल जाते है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की नींबू के पौधे 1 महीने पुराने होना चाहिए और बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए।

नींबू की खेती पानी वाले स्थल और उपजाऊ दोमट मिट्टी में सबसे अच्छी होती है। आपकी भूमि का पिच स्तर 6.5 से 7.0 के बीच होना चाहिए। नींबू के पौधे लगाने से पहले गड्डे खोदकर उसमे खाद डाले। नींबू के पौधे लगाने का सबसे अच्छा टाइम बरसात का मौसम माना जाता है लेकिन आप ठण्ड के दिनों में भी इसकी खेती कर सकते है। आप जितना नींबू के पोधो को पानी दोगे वो उतनी ही तेजी से बड़े होंगे। एक एकड़ में आप 300 नींबू के पौधे लगा सकते है।

Lemon Farming Business में लगने वाली लागत

नींबू की खेती का बिज़नेस ( Lemon Farming Business ) शुरू करना बहुत ही आसान काम है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होती है। यदि आप नींबू की खेती एक एकड़ में करते है तो आप उसमे 300 नींबू के पौधे लगा सकते है जिसमे आपका खर्चा करीब 75000 से 1 लाख रुपये का आएगा।

Lemon Farming Business से होने वाली कमाई

नींबू की खेती के बिज़नेस ( Lemon Farming Business ) में काफी अधिक कमाई है क्यूंकि नींबू के पौधो को एक बार लगा देते है तो ये आपको सालो तक कमाई देकर जाते है। यदि आप एक एकड़ में नींबू की खेती करते है तो आप 300 पेड़ लगा सकते है। एक पेड़ में करीब 40 किलो नींबू निकलते है और बाजार में इसकी कीमत 40 से 70 रुपये प्रति किलो होती है। इस हिसाब से आप इसकी खेती से एक एकड़ में करीब 4 से 5 लाख रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है।

निष्कर्ष

अगर आप भी Lemon Farming Business को शुरू करना चाहते है तो आपको इसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है। यदि आपको इसकी जानकारी नहीं होती है तो आपको इसकी खेती बड़ा ही नुकसान दे सकती है। हमने इस लेख में नींबू की खेती के बारे में सभी जानकारी दे दी है आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आपके दोस्त लोग भी इस लेख के माध्यम से इसकी खेती को शुरू कर सकते है।

FAQ

क्या नींबू की खेती का बिज़नेस फायदेमद होती है?

जी हाल दोस्तों नींबू की खेती का बिज़नेस बहुत ही लाभकारी होता है और आप इसे आसानी के साथ शुरू कर सकते है।

Lemon Farming Business में कितनी लगेगी लागत?

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 75000 से 1 लाख रुपये तक की लागत लगती है।

क्या इस बिज़नेस को शुरू करने में सरकार की मदद मिलती है?

जी हां दोस्तों आपको इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सरकार की मदद मिलती है। आप मुद्रा लोन के तहत लोन लेकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

Leave a Comment